IANS News

नेपाली फोटो पत्रकार ने माउंट एवरेस्ट फतह किया

काठमांडू, 19 मई (आईएएनएस)| नेपाल की फोटो पत्रकार और पर्वतारोही पूर्णिमा श्रेष्ठ ने शनिवार को माउंट एवरेस्ट फतह कर लिया। इसके साथ ही वह एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाली पहली नेपाली फोटो पत्रकार बन गई हैं। दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट (8,848 मीटर) पर चढ़ने का श्रेष्ठ (27) का यह पहला प्रयास था।

संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने आधार शिविर से समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, पूर्णिमा श्रेष्ठ शनिवार सुबह 8.10 बजे चोटी पर पहुंचीं।

विश्व कीर्तिमान धारी एवरेस्ट पर्वतारोही और श्रेष्ठ के अभियान की देख-रेख करने वाली कंपनी शेरपा खांगरी आउटडोर की प्रमुख टेम्बा शेरी शेरपा ने कहा, मुझे यह बताते हुए बहुत अच्छा लग रहा है कि दल के अन्य चीनी सदस्यों के साथ उन्होंने चोटी फतह कर ली। दल के रविवार को आधार शिविर पहुंचने की उम्मीद है।

नेपाल के गोरखा जिला निवासी श्रेष्ठ ने चोटी की चढ़ाई मंगलवार को शुरू की थी।

=>
=>
loading...