NationalTop News

राजनाथ सिंह के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करवाने के लिए काट दी गई दर्जन भर गांवों की बिजली

गृहमंत्री राजनाथ सिंह को कोठी नगर आना था। उनके वहां आने से लोगों को कितना फायदा होगा ये तो नहीं पता, लेकिन वहां आस-पास के करीब दर्जन भर गाँवों की बिजली काट दी गई। मध्यप्रदेश के सतना के जिला प्रशासन ने राजनाथ सिंह के हेलीकाप्टर की सुरक्षित लैंडिंग कराने के लिए दर्जन भर गांवों की बिजली सप्लाई कटवा दी। तर्क दिया जा रहा है कि जहां गृहमंत्री का हेलीकाप्टर उतरेगा वहां से 11 केवी की दो लाइनें निकली हैं, इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर सप्लाई बंद की गई है।

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने स्थानीय अखबारों में विज्ञापन जारी कर कहा है कि गृहमंत्री के कोठी नगर आगमन पर हेलीकाप्टर लैंडिंग के लिए चयनित स्थान के पास से गुजर रही 11 केवी राजीव गांधी फीडर गुलुआ और 11 केवी पम्प फीडर गुलुआ में 19 मई को दोपहर चार बजे से 20 मई की शाम छह बजे तक बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। इसके लिए कंपनी ने खेद भी जताया है।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह 20 मई को सतना जिले के कोठी में शहीद ठाकुर रणमत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी मौजूद रहेंगे।

=>
=>
loading...
Vineet Bajpai
the authorVineet Bajpai
Senior Reporter & Copy Editor