IANS News

उम्मीद है तुम मजबूती से उड़ान भरोगे : काजोल रिद्दी सेन से

मुंबई, 20 मई (आईएएनएस)| अभिनेत्री काजोल ने शनिवार को आगामी फिल्म ‘एला’ के अपने सह-कलाकार रिद्दी सेन को उनके 20वें जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि उन्हें आशा है कि वह करियर में हमेशा मजबूती से उड़ान भरेंगे। काजोल ने रिद्दी के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, जन्मदिन की बधाई रिद्दी सेन। शूटिंग का अंतिम दिन। आपके नए नाटक ‘द स्टारी नाइट’ का पहला दिन। उम्मीद है कि आप हमेशा सीधी, सच्ची और मजबूती से उड़ान भरेंगे। सभी चीजों के लिए आभार।

रिद्दी और काजोल ‘एला’ में दिखाई देंगे। यह फिल्म 14 सितंबर को रिलीज होगी।

फिल्म प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित होगी और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता काजोल के बेटे की भूमिका निभाएंगे।

मितेश शाह द्वारा लिखित, ‘एला’ में काजोल एकल मां और एक महत्वाकांक्षी गायिका की भूमिका में हैं।

यह फिल्म अजय देवगन और पेन इंडिया लिमिटेड के जयंतीलाल गडा द्वारा सह-निर्मित है।

काजोल को इससे पहले तमिल भाषी कॉमेडी फिल्म ‘वीआईपी 2’ में देखा गया था। यह सौंदर्या रजनीकांत द्वारा निर्देशित थी। इसमें वह नकारात्मक भूमिका में नजर आईं।

=>
=>
loading...