IANS News

फ्रेंच ओपन से बाहर हुए राओनिक

मेड्रिड, 21 मई (आईएएनएस)| कनाडा के अग्रणी पुरुष टेनिस खिलाड़ी मिलोस राओनिक ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम-फ्रेंच ओपन से नाम वापस ले लिया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक राओनिक ने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी। राओनिक ने अपने बयान में कहा कि वह जून में ग्रास कोर्ट इवेंट के माध्यम से प्रतिस्पर्धी टेनिस की शुरूआत करना चाहते हैं।

राओनिक ने लिखा, मैं फ्रेंच ओपन से अलग हो रहा हूं। मैं अभी इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हूं, इसलिए अपने लिए समय निकालते हुए मैं इससे अलग हो रहा हूं। अब मैं ग्रास कोर्ट पर शीघ्र ही नजर आऊंगा।

दाएं घुटने में तकलीफ के कारण राओनिक ने मोंटे कार्लो मास्टर्स से बाहर हुए थे। वह मेड्रिड ओपन में खेले लेकिन तीसरे दौर में कनाडा के स्टार डेनिस शापोवालोव से हार गए।

2016 में विंबलडन का फाइनल खेलने वाले राओनिक ने 2014 में फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन वह सर्बिया के नोवाक जोकोविक के हाथों हार गए थे।

=>
=>
loading...