IANS News

भारत ने नेपाल में कैंप कार्यालय बंद किया

नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)| नेपाल के बिराटनगर में एक भारतीय क्षेत्रीय कार्यालय में विस्फोट के एक महीने बाद भारत ने कहा है कि उसने वह कार्यालय बंद कर दिया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने सवालों के जवाब में सोमवार देर कहा, भारतीय दूतावास का नेपाल में बिराटनगर कैंप कार्यालय 2008 में विनाशकारी कोसी की बाढ़ से पैदा हुई स्थिति से निपटने के लिए खोला गया था।

रवीश कुमार ने कहा, जिस उद्देश्य से यह कैंप कार्यालय खोला गया था वह पूरा हो चुका है।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पहले ही कार्यालय को बंद करने व कर्मियों को स्थानांतरित करने का निर्णय कर चुकी थी।

उन्होंने कहा कि इस फैसले की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके नेपाली समकक्ष के.पी.शर्मा ओली को इस महीने की शुरुआत के दौरान अपनी यात्रा में दौरान दे दी गई थी।

कैंप कार्यालय के निकट 16 अप्रैल को एक प्रेशर कुकर बम के फटने से परिसर की दीवारों को नुकसान पहुंचा था।

=>
=>
loading...