NationalTop News

एनआईए ने संभाला उड़ी आतंकवादी हमले की जांच का जिम्मा

एनआईए

एनआईए श्रीनगर| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी के सैन्य शिविर में हुए आतंकवादी हमले की जांच की जिम्मेदारी संभाल ली है। इस हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे।

सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादी हमले मामले में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज होने के बाद उप महानिरीक्षक (डीआईजी) स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में छह सदस्यीय एनआईए दल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

एनआईए दल श्रीनगर से उड़ी पहुंच गया है।

गौरतलब है कि रविवार को उड़ी के सैन्य शिविर में हुए आतंकवादी हमले में 18 जवान शहीद हो गए। इस हमले को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने अंजाम दिया था। सेना की ओर से चलाए गए अभियान में चार आतंकवादियों को भी मार गिराया गया था।

=>
=>
loading...