IANS News

बेलिंडा, केल, माइक आईसीसी क्रिकेट समिति में शामिल

दुबई, 23 मई (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल बेलिंडा क्लार्क, स्कॉटलैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान केल कोएट्जर और न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कोच माइक हेसन को आईसीसी की क्रिकेट समिति में शामिल किया गया है। आईसीसी ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इसकी घोषणा की। भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुम्बले इस समिति के अध्यक्ष हैं।

साल 1997 और 2005 में विश्व कप जीतने वाली आस्ट्रेलिया टीम की कप्तान रहीं क्लार्क को महिला क्रिकेट की प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त किया गया है। उन्हें क्लेर कोनोर के स्थान पर इस पद पर नियुक्त किया गया है।

स्कॉटलैंड के लिए अब तक 49 वनडे और 39 टी-20 मैच खेलने वाले केल को आईसीसी क्रिकेट समिति में एसोसिएट सदस्य प्रतिनिधि के पद पर आयरलैंड के केविन ओ-ब्रिएन की जगह नियुक्त किया गया है।

न्यूजीलैंड के कोच माइक को इस साल आस्ट्रेलिया के कोच पद से इस्तीफा देने वाले डारेन लेहमान के स्थान पर आईसीसी क्रिकेट समिति में जगह मिली है।

इन तीनों को आईसीसी क्रिकेट समिति में तीन साल के करार पर शामिल किया गया है। ये तीनों 28 और 29 मई को मुंबई में होने वाली वार्षिक बैठक में भी उपस्थिति होंगे।

=>
=>
loading...