IANS News

उप्र में चिलचिलाती धूप

लखनऊ, 24 मई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के अन्य जिलों में तेज धूप निकलने से तापमान में इजाफा हुआ है मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में तापमान में और बढ़ोत्तरी होगी और उमस में इजाफा होगा। मौसम में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है।

उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी उप्र और बुंदेलखंड में चिलचिलाती धूप रहेगी और गर्म हवायें चलेंगी। बुंदेलखंड में पारा 47 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचने का अनुमान है जबकि अन्य जगहों पर तापमान 45 डिगी्र सेल्सियस के आसपास बना रहने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

लखनऊ के अतिरिक्त बनारस का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, कानपुर का 25 डिग्री, इलाहाबाद का 26 डिग्री और झांसी का 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

=>
=>
loading...