IANS News

उत्तर कोरिया के साथ द्विपक्षीय सम्मेलन की स्थिति अगले सप्ताह स्पष्ट होगी : ट्रंप

वाशिंगटन, 24 मई (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि अगले सप्ताह स्पष्ट हो जाएगा कि सिंगापुर में 12 जून को उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के साथ बहुप्रतीक्षित बैठक तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी या स्थगित हो जाएगी। ट्रंप ने एक कार्यक्रम के लिए न्यूयॉर्क रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस में संवाददाताओं को बताया, हमें सिंगापुर के बारे में अगले सप्ताह पता चलेगा। किसी दिन इसकी तारीख तय होगी। यह 12 जून भी हो सकती है।

एफे के मुताबिक, उन्होंने कहा, जो भी होगा, हमें अगले सप्ताह पता चल जाएगा। यदि बैठक तय समय पर होती है तो मुझे लगता है कि यह उत्तर कोरिया के लिए सही होगा।

ट्रंप ने दो सप्ताह पहले ऐलान किया था कि किम जोंग के साथ ऐतिहासिक बैठक 12 जून को सिंगापुर में होनी तय हुई है लेकिन पिछले सप्ताह प्योंगयांग की इसे रद्द करने की धमकी के बाद इस मुलाकात पर संशय के बादल मंडराने लगे।

किम जोंग ने एकतरफा परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर व्हाइट हाउस की ओर से जोर दिए जाने को लेकर इस बैठक को रद्द करने की धमकी दी थी।

=>
=>
loading...