IANS News

नेपोली ने एंसेलोटी को मुख्य कोच नियुक्त किया

नेपल्स (इटली), 24 मई (आईएएनएस)| इटली के शीर्ष क्लबों में से एक नेपोली ने बुधवार को कार्लो एंसेलोटी को मुख्य कोच नियुक्त किया। एंसेलोटी ने पिछले वर्ष जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के कोच का पद छोड़ा था। बीबीसी के अनुसार, नेपोली ने 58 वर्षीय एंसेलोटी के साथ तीन साल का करार किया है और वह क्लब में मौरिजियो सारी की जगह लेंगे। सारी के मार्गदर्शन में नेपोली इस सीजन इटली लीग में 91 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर रही। इटली लीग का खिताब जुवेंतस के नाम रहा।

एंसेलोटी ने कहा, मैं इस टीम का कोच बनकर खुश एवं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह एक अलग शहर है, जहां के प्रशंसक अतुल्य हैं।

इस बीच, कयास लगाए जा रहे हैं कि 59 वर्षीय मौरिजियो सारी इंग्लिश क्लब चेल्सी में मुख्य कोच एंटोनियो कोंटे की जगह ले सकते हैं।

=>
=>
loading...