IANS News

अमेरिका में सशस्त्र लोगों ने शूटर को मार गिराया

वाशिंगटन, 26 मई (आईएएनएस)| अमेरिकी प्रांत ओक्लाहोमा के एक रेस्तरां में मौजूद सशस्त्र लोगों ने एक बंदूकधारी द्वारा तीन लोगों को घायल किए जाने के बाद गोली चलाकर उसे मार डाला।

सीएनएन ने शुक्रवार को ओक्लाहोमा पुलिस अधिकारी बो मैथ्यूज के हवाले से बताया कि बंदूकधारी ने गुरुवार को लुईज ग्रिल एंड बार में बंदूक से अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिससे रेस्तरां में मौजूद तीन लोग घायल हो गए।

मैथ्यूज ने कहा कि जब बंदूकधारी ने घटनास्थल से भागने की कोशिश की, वहां मौजूद दो लोगों ने अपने वाहनों से बंदूक लाकर उसे घेर लिया और हमलावर पर रेस्तरां के बाहर गोलियां चला दी।

उन्होंने कहा, वे संदिग्ध को मार गिराने में और खतरनाक स्थिति का अंत करने में कामयाब रहे।

मैथ्यूज ने कहा कि कार्लोस नजारियो (35) और ब्रायन विटल (39) एक-दूसरे को नहीं जानते। यह साफ नहीं हो पाया है कि हमलावर किसकी गोली से ढेर हुआ।

हमलावर की पहचान ओक्लाहोमा निवासी अलेक्जेंडर सी. टिल्गमैन (28) के रूप में हुई है।

मैथ्यूज ने कहा कि टिल्गमैन किसी मानसिक बीमारी से ग्रसित नहीं था। हमले के पीछे के कारण का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस ने कहा कि तीनों घायलों की हालत स्थिर है।

मैथ्यूज ने कहा कि दोनों पुरुषों ने अपने कानूनी अधिकार के तहत ही कार्रवाई की और संभवत: कानूनों द्वारा उन्हें संरक्षित रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि वे लोग दूसरों की जिंदगी बचा रहे थे। वे हीरो हैं।

=>
=>
loading...