IANS News

मप्र के राजगढ़ में बजरंग दल कार्यकर्ता ले रहे हथियार चलाने का प्रशिक्षण

राजगढ़, 27 मई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के राजगढ़ के ग्रामीण इलाके में बजरंग दल के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को बंदूक और रिवाल्वर आदि चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया है।

राजगढ़ की पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने रविवार को आईएएनएस से चर्चा के दौरान कहा, उन्हें जानकारी मिली है कि आत्म रक्षार्थ बजरंग दल द्वारा कोई प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इसमें अगर लाइसेंसी हथियार हैं तो उसमें कानून का कोई उल्लंघन नहीं लगता। उनसे इस तरह के शिविर को लेकर कोई अनुमति नहीं ली गई है। वास्तविक स्थिति का पता कराया जा रहा हैं।

इस शिविर को आयोजित करने वालों का कहना है कि देश में हिंदू धर्म की रक्षा और लव जिहाद को लेकर यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में आ रहे युवाओं को हथियारों के चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे किसी भी परिस्थिति का मुकाबला कर सकें।

=>
=>
loading...