NationalTop News

मोदी के रोड शो में चलती कार से गिरा SPG कमांडो, फिर पीएम ने किया ये काम

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे का उद्धाटन किया। इस दौरान जब पीएम मोदी का काफिला दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे का चक्‍कर काट रहा था, तभी अचानक उनकी गाड़ी पर सवार SPG कमांडो अचानक अपना बैलेंस खोकर गाड़ी से नीचे गिर गया लेकिन इसके बाद उसने बिना समय गंवाए खुद को संभाला बल्कि उसने दूसरी तरफ खड़े अन्य एसपीजी जवान के साथ चलती कार में ही साइड भी बदली।

जैसे ही सुरक्षाकर्मी गिरा पीएम मोदी का ध्यान भी उधर गया और काफिले को रोका भी गया। इस दौरान जब तक कंमाडो फिर से गाड़ी में चढ़ नहीं गया मोदी उसे पलटकर देखते रहे और फिर उससे उसका कुशक्षेम भी पूछा। प्रधानमंत्री ने पूछा कि कहीं उसे चोट तो नहीं लग गई है।

वैसे प्रधानमंत्री की झलक देखने की उत्सुकता केवल जनता में ही नहीं बल्कि सुरक्षाकर्मियों में भी रही। पटपड़गंज, अक्षरधाम में तैनात कई सुरक्षाकर्मियों में भी यह चर्चा रही कि वाकई प्रधानमंत्री काफी ऊर्जावान हैं। इस उम्र में भी वह पूरी तरह से न केवल फिट हैं, बल्कि छह किलोमीटर के इस सफर में लगातार खुली जीप में खड़े रहकर यात्रा की।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH