IANS News

बेंगलुरू की राज राजेश्वरी नगर सीट पर धीमा मतदान

बेंगलुरू, 28 मई (आईएएनएस)| राज राजेश्वरी (आर.आर.) नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच धीमा मतदान दर्ज किया गया है। निर्वाचन अधिकारी एस.शैलजा ने आईएएनएस से कहा, निर्वाचन क्षेत्र के सभी 471 मतदान केंद्रों पर अपराह्न् दो बजे तक 35 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया। कुछ ईवीएम में गड़बड़ी को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा है, और इन ईवीएम मशीनों को जल्द ठीक कर दिया गया।

इस निर्वाचन क्षेत्र में 4.7 लाख मतदाता हैं।

शैलजा ने कहा, मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, यह तेज गति से शुरू हुआ और दोपहर बाद धीमा होता गया। सुबह नौ बजे तक 11 फीसदी मतदान हुआ और 11 बजे तक 24 फीसदी मतदान हुआ और यह शाम छह बजे खत्म होगा।

इस विधानसभा क्षेत्र में 12 मई को चुनावी कदाचार के कारण मतदान टाल दिया गया था। इस इलाके में एक अपार्टमेंट से 9,564 वोटर आईडी कार्ड पाए गए थे।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के.एन.रमेश ने आईएएनएस से कहा, निर्वाचन क्षेत्र में मतदान चुनाव प्रक्रिया की शुचिता को बनाए रखने के लिए टाला गया था, क्योंकि एक फ्लैट में इतने सारे वोटर आईडी कार्ड रखना अवैध था।

इस निर्वाचन क्षेत्र से कुल 14 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। इसमें कांग्रेस के मुनिरत्ना व चार निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं। इस सीट के लिए मतगणना 31 मई को होगी।

=>
=>
loading...