IANS News

चंडीगढ़ हवाईअड्डा एक जून से फिर खुलेगा

चंडीगढ़, 31 मई (आईएएनएस)| चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा विस्तार व मरम्मत कार्य के लिए 20 दिनों तक बंद रहने के बाद शुक्रवार से फिर से खुल जाएगा। शहर के हवाईअड्डे से तीन अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों सहित 37 दैनिक उड़ाने संचालित होंगी।

आने वाले दिनों में चंडीगढ़ से देश के दूसरे जगहों के लिए चार नई उड़ानें जुड़ेंगी। शहर का कोलकाता, अहमदाबाद, श्रीनगर व इंदौर से नया संपर्क जुड़ेगा।

चंडीगढ़ से शिमला को जोड़ने वाली एक हेलीकॉप्टर सेवा भी चार जून से शुरू की जाएगी।

हवाईअड्डे को सभी तरह के हवाई यातायात के लिए 12 मई से 31 मई तक बंद किया गया था। यह हवाईअड्डा भारतीय वायुसेना के नियंत्रण में है और यह अग्रिम रक्षा सुविधा से लैस है।

इससे पहले यह 12 से 26 फरवरी के लिए विस्तार व मरम्मत कार्य के लिए बंद था।

रनवे के विस्तार एवं उन्नयन की लागत 450 करोड़ रुपये है।

=>
=>
loading...