IANS News

भारत, सिंगापुर द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाएंगे : मोदी

सिंगापुर, 1 जून (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां सिंगापुर के अपने समकक्ष ली सेन लुंग के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद शुक्रवार को कहा कि भारत और सिंगापुर जल्द ही अपने व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) को बढ़ाएगा। मोदी ने बैठक के बाद ली के साथ संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, हम व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते की दूसरी समीक्षा से खुश हैं।

भारत और सिंगापुर ने 2005 में सीईसीए पर करार किया था। सिंगापुर पहला ऐसा देश है, जिसके साथ भारत ने इस प्रकार का समझौता किया।

ली ने कहा कि सीईसीए के प्रभावी होने के बाद से भारत और सिंगापुर के बीच द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होकर 25 अरब डॉलर हो गया।

उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिणपूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में भारत के साथ सिंगापुर क्षेत्रीय सुरक्षा स्थापत्य में काम करेगा।

मोदी अपने पांच दिवसीय दक्षिणपूर्व एशिया दौरे के तीसरे व अंतिम चरण के तहत बुधवार को यहां पहुंचे थे।

=>
=>
loading...