Business

सऊदी अरब, यूएई की मुद्राओं के साथ युआन में होगा सीधा कारोबार

सऊदी अरब यूएई की मुद्राओं, युआन में सीधा कारोबार, चाइना फॉरेन एक्सचेंज ट्रेड सिस्टमchina-yuan
सऊदी अरब यूएई की मुद्राओं, युआन में सीधा कारोबार, चाइना फॉरेन एक्सचेंज ट्रेड सिस्टम
china-yuan

बीजिंग। चीन ने घोषणा की है कि वह सोमवार से सऊदी अरब की मुद्रा रियाल एवं संयुक्त अरब की मुद्रा दिरहम के साथ प्रत्यक्ष कारोबार अपनी मुद्रा युआन में ही करेगा। चाइना फॉरेन एक्सचेंज ट्रेड सिस्टम (सीएफईटीएस) के मुताबिक, इस कदम से युआन के साथ सीधे कारोबार के लिए मंजूरी मिलने वाली विदेशी मुद्राओं की संख्या बढ़कर 16 हो जाएगी।

सीएफईटीएस ने अमेरिकी डॉलर, यूरो और जापान के येन सहित प्रमुख मुद्राओं के अनुरूप युआन की केंद्रीय समता दरों की घोषणा की। सीएफईटीएस के मुताबिक, सीधे कारोबार से विनिमय लागतों को कम रखने और द्विपक्षीय कारोबार तथा निवेश बढ़ाने में मदद मिलेगी।

=>
=>
loading...