IANS News

पेरी एडवर्ड्स ने झाइयों वाली तस्वीर साझा कर चौंकाया

एथेंस, 3 जून (आईएएनएस)| गायिका पेरी एडवर्ड्स ने एक तस्वीर जारी की है, जिसमें उनके चेहरे की झाइयां और पेट के निशान दिखाई दे रहे हैं।

वेबसाइट ‘मिरर डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, ग्रीस में अपनी कजिन क साथ छुट्टियां बिता रही पेरी ने बिना मेकअप के तस्वीर जारी की है।

इस तस्वीर में पेरी (24) के पूरे चेहरे पर झाइयां नजर आ रही है।

पेरी यह तस्वीर शेयर करती हुए कहती हैं, जलपरियों को भी झाइयां और निशान होते हैं, इन्हें प्यार से अपनाओ। मुझे लगता है कि ये खूबसूरत हैं।

=>
=>
loading...