IANS News

ब्रिटेन को अगले दो 2 सालों तक आतंकवाद का खतरा

लंदन, 3 जून (आईएएनएस)| ब्रिटेन को कम से कम अगले दो सालों तक इस्लामिक आतंकवाद के गंभीर खतरे का सामना करना पड़ सकता है और यह खतरा आगे भी बना रह सकता है। समाचार पत्र गार्जियन में शनिवार को प्रकाशित रपट के अनुसार, गृह विभाग ने कहा है, हमें लगता है कि इस्लामिक आतंकवाद का मौजूदा खतरा बना रहेगा और अलगे दो सालों में इसका स्तर बढ़ सकता है और यह ज्यादा हो सकता है।

रपट में कहा गया है, हम कट्टरवादी दक्षिणपंथी आतंकवाद के बढ़ने के खतरे का आंकलन कर रहे हैं।

रपट में कहा गया है, वैश्विक स्तर पर सभी आतंकवादी समूह और सभी विचारधाओं के नेटवर्क जैविक रूप से विकसित हो रहे हैं और अपने लक्ष्यों व महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया, प्रौद्योगिकी और विज्ञान का इस्तेमाल कर रहे हैं।

यह आंकलन आतंकवाद रोधी रणनीति के खुलासे को लेकर सरकार की तैयारी को दिखाता है।

गृहमंत्री साजिद जाविद इस समस्या को रोकने के प्रशासन के प्रयास को बढ़ाने के मकसद से कई सारे कदमों की सोमवार को घोषणा करेंगे।

=>
=>
loading...