IANS News

मॉर्गन फ्रीमैन काम पर लौटे

लॉस एंजेलिस, 4 जून (आईएएनएस)| महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगने के बाद अमेरिकी अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन शुक्रवार को जॉर्जिया के सवाना में शूटिंग करते नजर आए हैं। सीएनएन के इस रिपोर्ट कि कि उन्होंने महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया और उनके साथ अनुचित तरीके से पेश आए, अभिनेता इसके (सीएनएन) साथ कानूनी लड़ाई में उलझे हुए हैं।

वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, 81 वर्षीय अभिनेता ने अपने सहकलाकारों जॉन ट्रेवोल्टा और फाम्की जेनसेन के साथ अपनी नई फिल्म ‘द पॉइजन रोज’ की शूटिंग करते हुए अपना जन्मदिन मनाया।

फिल्म के कलाकारों में पीटर स्टॉर्मारे, कैट ग्राहम और जॉन की बेटी एला ब्लू भी शामिल हैं।

=>
=>
loading...