International

समझौता एक्सप्रेस लाहौर से नई दिल्ली के लिए रवाना

भारत और पाकिस्तान, समझौता एक्सप्रेस, लाहौर से नई दिल्ली, अटारीsamjhauta express
भारत और पाकिस्तान, समझौता एक्सप्रेस, लाहौर से नई दिल्ली, अटारी
samjhauta express

लाहौर| भारत और पाकिस्तान के बीच पंजाब के अटारी से होकर गुजरने वाली समझौता एक्सप्रेस प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद सोमवार को लाहौर से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गई। ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ की रपट के मुताबिक, रेलगाड़ी सोमवार सुबह चली और इसमें 138 यात्री सवार थे। भारतीय प्रशासन ने कहा है कि पटरी पर व्यवधान के कारण रविवार को रेल सेवा संचालन में विलंब हो गया था।

हालांकि पाकिस्तानी प्रशासन ने अमृतसर में विरोध प्रदर्शन के कारण सुरक्षा मुद्दों को विलंब का कारण बताया। द न्यूज इंटरनेशनल की रपट के अनुसार, भारतीय रेलवे ने पाकिस्तान को सूचना दे दी थी कि सोमवार को सेवा अपने नियमित कार्यक्रम के अनुसार नहीं चलेगी। खबरों के मुताबिक, पाकिस्तानी प्रशासन को बताया गया था कि भारतीय रेलवे ने संचालन की अनुमति इसलिए दी है, क्योंकि वह आश्वस्त है कि स्थिति नियंत्रण में है और रेल को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। समझौता एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को चलती है।

=>
=>
loading...