IANS News

संप्रग सरकार अपने पीछे युद्ध सामग्री की कमी छोड़ गई थी : सीतारमण

नई दिल्ली, 5 जून (आईएएनएस)| रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को पूर्ववर्ती कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह युद्ध सामग्री की कमी छोड़ कर गई थी। सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस के 2014 में सत्ता छोड़ने के दौरान सेना ने गोला बारूद व अन्य युद्ध सामग्री की कमी का सामना किया और उस मुद्दे को अब मोदी सरकार ने निपटाया है।

सीतारमण ने एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा, जब हम सत्ता में आए तो गोला बारूद की कमी थी, इस बारे में कोई संदेह नहीं था। जो लोग आप हम पर आरोप लगा रहे हैं, उन्हें यह भी बताना चाहिए कि यह कमी कहां से आई।

उन्होंने कहा, कमी की चर्चा की बहस में आप यह साबित करना चाहते हैं कि सभी फैसले आपने 2014 के पहले लिए थे। ऐसा है तो फिर युद्ध सामग्री की कमी क्यों थी। आप ही ने आउटले बनाए, अब आप ही आरोप लगा रहे हैं कि अब कमी है। आपके पास उस समय कमी नहीं थी। आपने देश को गोला बारूद की कमी के साथ साथ क्यों छोड़ा?

मंत्री ने संप्रग सरकार के समय के खर्चे व आवंटन की तुलना राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार से की। उन्होंने कहा कि गोला बारूद की कमी को दूर करने के लिए कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा, अब मैं आपको बता रही हूं कि कोई कमी नहीं है और यही वजह है कि मुख्यालयों को शक्तियां दी गईं, उन्हें पर्याप्त धनराशि का समर्थन दिया गया..और राजस्व रूट से कुछ पूंजीगत खरीद के लिए भी समर्थन दिया गया।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार रक्षा को ‘बहुत हल्के’ में ले रही है। कांग्रेस ने यह आरोप नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (सीएजी) की एक रिपोर्ट के बाद लगाया जिसमें भारतीय सेना के गोला बारूद के कमी का सामना करने की बात कही गई थी।

सीएजी की सेना व आर्डिनेंस फैक्ट्रियों पर रिपोर्ट बीते साल संसद में पेश की गई थी। इसमें कहा गया था कि सेना गोला बारूद की गंभीर कमी से जूझ रही है। इसमें खास तौर से टैंक व तोपखाना और 152 प्रकार की युद्ध सामग्री में 121 युद्ध लड़ने के न्यूनतम मानक को पूरा करा नहीं कर रहे।

इसमें कहा गया कि पिछले कुछ सालों में वार वेस्टेज रिजर्व (डब्ल्यूडब्ल्यूआर) की उपलब्धता में कोई महत्वपूर्ण सुधार नहीं हुआ। डब्ल्यूडब्ल्यूआर भीषण युद्ध के लिए 40 दिनों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आरक्षित गोला बारूद है।

=>
=>
loading...