IANS News

सिंगापुर ने ट्रंप-किम की बैठक से पहले स्मारक सिक्के जारी किए

सिंगापुर, 5 जून (आईएएनएस)| सिंगापुर मिंट ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच एक ऐतिहासिक बैठक से पहले मंगलवार को तीन प्रकार के स्मारक सिक्के जारी किए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सोने, चांदी और बेस-मेटल वाले तीन स्मारक सिक्कों का अनावरण करते हुए कंपनी ने कहा कि वह सिक्के की ढलाई के जरिए ऐतिहासिक दस्तावेज बनाने को लेकर उत्साहित हैं।

कंपनी की वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान के अनुसार, यह पदक ‘विश्व शांति के महत्वपूर्ण कदम’ याद किए जाएंगे और सिंगापुर को ‘पूर्व और पश्चिम के बीच एक आर्थिक और सुरक्षा प्रवेश द्वार’ के रूप में चिन्हित करेंगे।

सिक्का के एक तरफ दोनों देशों के संबंधित झंडे के साथ पृष्ठभूमि में दोनों नेताओं के बीच एक हाथ मिलाते हुए चित्र है, जबकि इसके विपरीत तरफ एक कबूतर ‘विश्व शांति’ के नारे के साथ दिख रहा है।

सिंगापुर के स्मारक सिक्के सिर्फ कुछ हजार की संख्या में बनाए गए हैं और मिंट को मंगलवार को इनका प्री-आर्डर दिया जा सकता है।

व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि ट्रंप व किम की मुलाकात 12 जून को सुबह नौ बजे तय है।

=>
=>
loading...