International

चीनी राष्ट्रपति ने आधुनिक रॉकेट सेना के निर्माण के निर्देश दिए

आधुनिक रॉकेट

आधुनिक रॉकेटबीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के रॉकेट सेना को अपनी सामरिक क्षमता में सुधार और एक मजबूत व आधुनिक रॉकेट बल का निर्माण करने के निर्देश दिए। 

केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी ने यह टिप्पणी पीएलए रॉकेट बल के एक निरीक्षण के दौरान दी, और साथ ही उन्होंने पहली पीएलए रॉकेट सेना पार्टी कांग्रेस को बधाई दी।

उन्होंने सैन्य बल को सामरिक शक्ति संतुलन का एक महत्वपूर्ण घटक करार दिया। उन्होंने कहा कि यह एक प्रमुख शक्ति के रूप में देश की स्थिति के लिए महत्वपूर्ण सहयोग और राष्ट्रीय सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण पहलू है।

=>
=>
loading...