IANS News

जी7 सम्मेलन में ट्रंप, सहयोगी देशों के बीच कड़वाहट कम हुई

क्यूबेक सिटी, 9 जून (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वाशिंगटन के सहयोगी देशों के बीच आलोचना और आरोपों के सिलसिले के बाद जी7 शिखर सम्मेलन में रिश्तों में कड़वाहट कम होती नजर आई। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, दोपहर के भोजन के दौरान अमेरिका और सहयोगी देशों के बीच तनावमुक्त चर्चा से माहौल बेहतर नजर आया। इस लंच में जर्मनी, कनाडा, अमेरिका, फ्रांस, इटली, जापान, ब्रिटेन के प्रमुख और साथ में यूरोपीय परिषद के प्रमुख डोनाल्ड टस्क और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लॉड जंकर शामिल हुए।

इस दौरान उठाए गए मुद्दे सम्मेलन के सर्वाधिक विवादास्पद मुद्दे नहीं थे। लंच के बाद पारंपरिक सामूहिक फोटो के दौरान नजारा अच्छा ही रहा।

विभिन्न देशों के नेता एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते और बात करते नजर आए।

सामूहिक फोटो के बाद जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल पीछे मुड़कर ट्रंप से बात करती दिखाई दीं।

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और ट्रंप के बीच भी तनाव कम हुआ।

=>
=>
loading...