IANS News

कर्नाटक की गठबंधन सरकार सोमवार से काम शुरू करेगी

बेंगलुरू, 9 जून (आईएएनएस)| कर्नाटक में कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली जद(एस)-कांग्रेस की गठबंधन सरकार सोमवार से काम शुरू कर देगी, क्योंकि अधिकांश मंत्री सप्ताहांत के लिए अपने क्षेत्रों में चले गए थे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न जाहिर करने के अनुरोध के साथ आईएएनएस से कहा, चूंकि सरकारी कार्यालय दूसरे शनिवार पर बंद हैं और यहां सचिवालय के सहायक कर्मचारी भी छुट्टी पर हैं, लिहाजा 25 नए मंत्री सोमवार से काम शुरू करेंगे।

इन 25 मंत्रियों में 14 कांग्रेस के और नौ जनता दल (सेकुलर) के हैं, तथा एक-एक बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कर्नाटक प्रज्ञावंता जनता पक्ष (केपीजेपी) से हैं।

अधिकारी ने कहा, चूंकि विभागों के आवंटन में दो दिन लग गए और मंत्री शुक्रवार रात तक अपने विभागों से अनजान थे, लिहाजा उन्होंने सोमवार को कार्यभार संभालने का निर्णय लिया है।

गठबंधन साझेदारों के बीच बनी सहमति के अनुसार कांग्रेस को उपमुख्यमंत्री सहित 21 और जद(एस) को मुख्यमंत्री सहित 11 मंत्री पद मिले हैं।

=>
=>
loading...