IANS News

पेरू की टीम फीफा विश्व कप के लिए रूस पहुंची

मॉस्को, 11 जून (आईएएनएस)| पेरू की राष्ट्रीय फुटबाल टीम 36 साल बाद फीफा विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए रूस पहुंच गई है। पेरू ने पिछली बार साल 1982 में स्पेन में हुए विश्व कप टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, पेरू की टीम रविवार को मॉस्को पहुंची, जहां टीम के खिलाड़ियों और अन्य स्टाफ सदस्यों के स्वागत के लिए प्रशंसकों की भीड़ पहले से ही मौजूद थी।

इसके बाद पेरू टीम को शेरेमेटिएवो हवाईअड्डे से उनके होटल ले जाया गया। खिमकी स्टेडियम में सोमवार को टीम अपने पहले प्रशिक्षण सत्र में शामिल हुई।

इस विश्व कप में पेरू के लिए सबसे खास बात यह है कि उसके कप्तान और स्टार खिलाड़ी पाउलो गुएरेरो को विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद विश्व कप में खेलने की अनुमति मिल गई है।

पेरू की टीम 16 जून को डेनमार्क के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी। पेरू और डेनमार्क के साथ ग्रुप-सी में फ्रांस और आस्ट्रेलिया को भी शामिल किया गया है।

=>
=>
loading...