IANS News

कैली रोलैंड ने 35 लाख डॉलर में आलीशान घर खरीदा

लॉस एंजेलिस, 13 जून (आईएएनएस)|गायिका कैली रोलैंड ने 35 लाख डॉलर में आलीशान घर खरीदा है। इस पांच बेडरूम वाले घर में स्विमिंग पूल और स्पा भी है।

वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, कैली ने पांच बेडरूम और सात बाथरूम के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस घर को खरीदा है।

घर में एक भोजन कक्ष, एक लीविंग रूम, फायरप्लेस, ब्रांड न्यू किचिन आदि हैं।

कैली टीवी शो ‘द वॉयस’ की शूटिंग के दौरान आस्ट्रेलिया में अपने पति और बेटे के साथ रहती है लेकिन वह स्थाई तौर पर लॉस एंजेलिस में रहती हैं।

=>
=>
loading...