IANS News

जॉन सीना ‘प्रोजेक्ट एक्स’ से जुड़े

लॉस एंजेलिस, 13 जून (आईएएनएस)| रेस्लिंग स्टार और अभिनेता जॉन सीना को जैकी चैन की एक्शन-थ्रिलर ‘प्रोजेक्ट एक्स’ में अभिनेता सिल्वेस्टर स्टेलोन की जगह लिया गया है। वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, अराश आमेल द्वारा लिखित पटकथा का निर्देशन स्कॉट वॉ कर रहे हैं। ‘प्रोजेक्ट एक्स’ मध्य पूर्व में एक चीनी संचालित तेल रिफाइनरी पर आधारित है।

चैन एक निजी चीनी सुरक्षा ठेकेदार की भूमिका निभाएंगे, जिस पर हमला की शिकार एक रिफाइनरी से तेल श्रमिकों को निकालने का कार्य सौंपा गया है।

जो टैम, एस्मंड रेन और हंस कैनोसा के साथ जैकी चैन ‘प्रोजेक्ट एक्स’ को प्रोड्यूस करेंगे।

सीना को इससे पहले ‘ब्लॉकर्स’ में देखा गया था। वह ‘बम्बलेबी’ और ‘द जैनसन डायरेक्टिव’ में दिखाई देंगे।

=>
=>
loading...