IANS News

एफबीआई के पूर्व अधिकारी ने अमेरिकी सरकार पर किया मुकदमा

वाशिंगटन, 14 जून (आईएएनएस)| एफबीआई के पूर्व उपनिदेशक एंड्र्यू मैककाबे के वकील ने एफबीआई पर मुकदमा ठोका हैं। न्याय विभाग (डीओजे) और संस्था के महानिरीक्षक ने मैककाबे को निकालने से संबंधित दस्तावेज देने से मना कर दिया था। मैककाबे को उनकी निर्धारित सेवानिवृत्ति से कुछ दिन पहले मार्च में उन्हें पद से हटा दिया गया था, जिसके लिए डीओजे ने ‘स्पष्टवादिता’ की कमी का हवाला दिया था।

जिसके परिणामस्वरूप, उनके स्वास्थ्य देखभाल लाभ छीन गए थे और उन्हें संघीय पेंशन हासिल करने में देरी का सामना करना पड़ा था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, मैककाबे के वकील ने मंगलवार शाम को मुकदमा दायर किया था और दावा किया था कि उनका पद से हटाया जाना संघीय कानून का उल्लंघन है और अधिकारियों ने मैककाबे की अनुशासनात्मक प्रक्रिया से संबंधित दस्तावेज देने से इनकार कर दिया है।

एफबीआई के पूर्व उपनिदेशक 2016 में राष्ट्रपति अभियान के बाद से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर आए थे।

मैककाबे की कानूनी टीम मार्च में उन्हें निकालने से संबंधित दीवानी मुकदमा दायर करने पर काम कर रही है, हालांकि उन्होंने अभी तक इसे दायर नहीं किया है।

=>
=>
loading...