IANS News

मोदी ने लोकसभा, विधानसभा चुनाव साथ कराने की बात दोहराई

नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के आग्रह को दोहराया और उन्होंने इस मुद्दे पर व्यापक विचार-विमर्श की बात कही।

मोदी ने नीति आयोग की गवर्निग काउंसिल की चौथी बैठक में अपनी समापन टिप्पणी में कहा, प्रधानमंत्री ने लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एकसाथ कराने पर विचार-विमर्श का आह्वान कई पहलुओं को ध्यान में रखकर किया है, जिसमें वित्तीय बचत व संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल की बात शामिल है।

प्रधानमंत्री कुछ समय से लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एकसाथ कराने पर जोर दे रहे हैं।

साल 2017 में नीति आयोग की शासी परिषद की तीसरी बैठक को संबोधित करने के दौरान मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से देश भर में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने पर विचार करने को कहा था।

इससे पहले भी कई मौकों पर उन्होंने कहा है कि सरकार के लिए नीति, योजना प्रक्रिया और क्रियान्वयन आसान हो जाता है, क्योंकि एक साथ चुनाव होने पर राष्ट्र के संसाधनों पर अवांछित बोझ नहीं पड़ता।

प्रधानमंत्री के अनुसार, 2009 के आम चुनाव के दौरान 1,100 करोड़ रुपये खर्च हुए, जबकि 2014 के चुनाव में 4,000 करोड़ रुपये खर्च हुए।

=>
=>
loading...