IANS News

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए मंगलवार को नीदरलैंड्स रवाना होगी पुरुष हॉकी टीम

बेंगलुरू, 18 जून (आईएएनएस)| भारतीय पुरुष हॉकी टीम 23 जून से शुरू होने वाले राबोबैंक पुरुष हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी ब्रेडा के लिए 19 जून को नीदरलैंड्स के लिए रवाना होगी। टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे दिग्गज गोलकीपर पी.आर.श्रीजेश का कहना है कि उनकी टीम का लक्ष्य बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

श्रीजेश ने कहा, यह चैम्पियंस ट्रॉफी का अंतिम संस्करण है और मैं आश्वस्त हूं कि हर टीम इसे यादगार बनाना चाहती होगी। यह टूर्नामेंट चुनौतीपूर्ण होगा। हमारे लिए हर मैच में तीन अंक हासिल करना सबसे मुख्य लक्ष्य होगा।

इस टूर्नामेंट में भारत के लिए नीदरलैंड्स के अलावा, अर्जेटीना, पाकिस्तान, बेल्जियम और मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

श्रीजेश ने कहा कि यह टूर्नामेंट ओडिशा पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए भारतीय टीम की तैयारियों की परख करने का एक अवसर है, क्योंकि विश्व कप में भारतीय टीम मेजबान होने के नाते अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है।

भारतीय टीम :

गोलकीपर : पी.आर. श्रीजेश (कप्तान), कृष्ण बहादुर पाठक

डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, सुरेंद्र कुमार, जरमनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, अमित रोहिदास

मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, चिंग्लेसाना सिंह, सरदार सिंह, विवेक सागर प्रसाद

फारवर्ड : एस.वी. सुनील, रमनदीप सिंह, मंदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय और दिलप्रीत सिंह

=>
=>
loading...