IANS News

फुजीफिल्म का 49,999 रुपये का रेट्रो-स्टाइल कैमरा लांच

नई दिल्ली, 19 जून (आईएएनएस)| इमेजिंग प्रौद्योगिकी कंपनी फुजीफिल्म ने मंगलवार को अपना रेट्रो-स्टाइल मिररलेस डिजिटल कैमरा ‘एक्स-ए5’ भारतीय बाजार में उतारा, जिसकी कीमत 49,999 रुपये रखी गई है।

यह कैमरा 180 डिग्री रोटेटिंग लिक्विड क्रिस्टल डिस्पले (एलसीडी) स्क्रीन, बिल्ट इन ब्लूटूथ, 24.2 मेगापिक्सल उन्नत फोटो प्रणाली टाइप-सी (एपीएस-सी) सेंसर, फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस (पीडीएएफ), एक्सटेंडेज बैटरी लाइफ और एक तेज इमेज प्रोसेसिंग इंजन से लैस है।

फुजीफिल्म इंडिया के प्रबंध निदेशक हरुतो आवाटा ने बताया, ‘फुजीफिल्म एक्स-ए5’ शौकिया लोगों के बीच परिष्कृत फोटोग्राफी अनुभव प्रदान करने के लिए तथा इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करनेवालों व फोटोग्राफी को जीवनशैली का हिस्सा समझनेवालों के लिए एक किफायती समाधान है।

इस कैमरा के अन्य फीचर्स में एक नया विकसित किया गया कांपैक्ट वाइड एंगल जूम लेंस और नया यूजर इंटरफेस, फिल्म स्टीमुलेशन मोड्स और 4के क्षमताओं के साथ वीडियो फंक्शंस की व्यापक श्रृंखला शमिल है।

कंपनी का दावा है कि ‘फुजीफिल्म एक्स-ए5’ कैमरा ‘एक्स सीरीज’ जूम लेंस किट के साथ सबसे छोटा और सबसे हल्का मिररलेस डिजिटल कैमरा है।

यह कैमरा भूरे, गुलाबी और काले रंगों में अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

=>
=>
loading...