IANS News

अफगानिस्तान : तालिबान के हमले में 61 मरे

काबुल, 20 जून (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के दो प्रांतों में सुरक्षा चौकियों पर तालिबान आतंकवादियों द्वारा किए गए हमलों अफगान सुरक्षा बल के कम से कम 45 जवान और 16 आतंकवादी मारे गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रांतीय गवर्नर अब्दुल कफूर मलिकजई ने कहा कि बदगिस प्रांत में रात को आतंकवादियों ने दो सुरक्षा चौकियों पर हमले किए, जिसमें 30 अफगानिस्तान सैनिक और 16 तालिबान आतंकवादी मारे गए।

गवर्नर ने कहा कि भयानक लड़ाई के दौरान 15 से ज्यादा आतंकवादी घायल भी हुए हैं। घायलों में एक तालिबान का छद्म प्रांतीय गवर्नर भी शामिल है।

वहीं, फराह प्रांत में हुए एक हमले में 15 पुलिसकर्मी मारे गए। अफगान रक्षा मंत्रालय का कोई अधिकारी तत्काल टिप्पणी करने के लिए उपलब्ध नहीं था।

=>
=>
loading...