NationalTop News

मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री ली सेन लुंग से मुलाकात, भारत की पांच दिवसीय यात्रा, हैदराबाद हाउस में मुलाकातnarendra modi welcomes leehsienloong PM of Singapore
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री ली सेन लुंग से मुलाकात, भारत की पांच दिवसीय यात्रा, हैदराबाद हाउस में मुलाकात
narendra modi welcomes leehsienloong PM of Singapore

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लुंग से मुलाकात की। लुंग भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दोनों नेताओं की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, “एशियाई दोस्ती की गर्मजोशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लुंग से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की।”

मोदी और ली दोनों पक्षों के बीच कई क्षेत्रों में समझौतों के बाद द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। लुंग ने इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी। स्वरूप ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था, “पूर्वी देश  के सम्मानित अतिथि की पहली मुलाकात। सुषमा स्वराज ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लुंग से नई दिल्ली में मुलाकात की।”

ली उदयपुर के लिए रवाना होने से पहले बुधवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात करेंगे। सिंगापुर के प्रधानमंत्री के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत के दौरे पर है, जिसमें व्यापार एवं उद्योग मंत्री एस.ईश्वरन, कार्यवाहक शिक्षा मंत्री एवं वरिष्ठ रक्षाराज्य मंत्री ओंग ये कुंग, वरिष्ठ राज्यमंत्री, रक्षा एवं विदेशी मामलों के मंत्रालय के मंत्री मोहम्मद मालीकी बिन ओस्मान और संसद सदस्य डेनिस फुआ और विक्रम नायर शामिल हैं।

=>
=>
loading...