Regional

पंजाब में पाकिस्तानी नौका जब्त, साजिश का अंदेशा नहीं

सीमा सुरक्षा बल, गुरदासपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र, पाकिस्तानी नौका जब्तPAKISTANI boat cought by bsf in punjab
सीमा सुरक्षा बल, गुरदासपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र, पाकिस्तानी नौका जब्त
PAKISTANI boat cought by bsf in punjab

गुरदासपुर (पंजाब)| सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को पंजाब के गुरदासपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में रावी नदी से एक पाकिस्तानी नौका जब्त की है। अधिकारियों के मुताबिक, यह नौका डेरा बाबा नानक सेक्टर से जब्त की गई है। नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच यह नौका जब्त की गई है। हालांकि बीएसएफ के महानिदेशक के.के. शर्मा ने कहा कि इसमें किसी साजिश के संकेत नहीं मिले हैं।

शर्मा ने कहा, “नदी में पानी का बहाव अत्यधिक था, जिसके कारण पाकिस्तानी नौका बहकर हमारी ओर आ गई। नौका संयोग से हमारी ओर बह आई है। मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई समस्या है।” भारतीय तटरक्षक बल ने रविवार को गुजरात तट से दूर एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ी थी, जिसमें नौ लोग सवार थे।

=>
=>
loading...