RegionalTop News

बिहार 10वीं रिजल्ट: परिणाम आने से पहले ही छात्रों के लिए आई ये खुशखबरी

पटना| बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) का इस साल का 10वीं (मैट्रिक) का परीक्षा परिणाम मंगलवार शाम 4.30 बजे जारी किया जाएगा।

बीएसईबी के अनुसार, नतीजों की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा करेंगे। इस मौके पर बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहेंगे। मैट्रिक इन नतीजों को समिति की वेबसाइट पर भी जारी किया जाएगा।

गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में इस वर्ष करीब 17.70 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा अच्छा परीक्षा परिणाम आने की संभावना जताई जा रही है।

गौरतलब है कि समिति ने पूर्व में 20 जून को ही परीक्षा परिणाम जारी करने की घोषणा की थी लेकिन गोपालगंज मूल्यांकन केंद्र से 42,000 से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं गायब हो जाने के बाद परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि आगे बढ़ा दी गई थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH