IANS News

कार्डी बी की अपने बच्चे को बैटरी कार देने की तमन्ना

लॉस एंजेलिस, 26 जून (आईएएनएस)| गर्भावस्था के अंतिम दौर से गुजर रही रैपर कार्डी बी ने अपने अजन्मे बच्चे को बैटरी चालित बेंटले बेंटायगा कार देने की इच्छा जताई है। रैपर के करीबी सूत्रों ने ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ से कहा कि वह अपनी बेटी को कुछ बड़े तोहफे देना चाहती है, जिसमें से एक बैटरी संचालित बेंटले बेंटायगा भी है।

सूत्रों ने कहा कि कार्डी ने बच्चे के लिए खाना बनानने के लिए ‘बीईएबीए बेबीकूक’ को भी अपनी सूची में शामिल किया है, जिसकी कीमत 200 डॉलर है।

कार्डी का बेबी शॉवर इस सप्ताहांत अटलांटा में हुआ था।

=>
=>
loading...