IANS News

अमेरिका : सारा सैंडर्स को मिलेगी सीक्रेट सर्विस सुरक्षा

वाशिंगटन, 27 जून (आईएएनएस)| व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स को उनके घर पर अस्थायी रूप से यूएस सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा मिलेगी। यह खबर सैंडर्स को वर्जीनिया के लेक्सिंगटन में स्थित एक छोटे-से रेस्तरां में सेवा से इनकार किए जाने के बाद आई है। रेस्तरां ने सैंडर्स को उनके ट्रंप प्रशासन में भूमिका के लिए सेवाएं देने से इनकार किया। इसके बाद से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल में सभ्यता और सार्वजनिक सेवा को लेकर राष्ट्रीय बहस शुरू हो गई है।

सीक्रेट सर्विस ने मंगलवार को सेवा देने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने सीएनएन से कहा, सीक्रेट सर्विस सुरक्षा उद्देश्यों के लिए अपने सुरक्षा कार्यो पर कोई टिप्पणी नहीं करता है।

सीबीएस न्यूज ने सूत्रों के हवाले से कहा कि व्हाइट हाउस के दूसरे कर्मचारी सदस्यों को इसी तरह की सुरक्षा मिलने की उम्मीद है। ट्रंप निजी तौर पर व्हाइट हाउस के स्टाफ सदस्यों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा पर सहमति दे सकते हैं।

व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन के दौरान रेस्तरां की घटना के बारे में सैंडर्स ने कहा कि वह और उनके पति वहां से विनम्रता के साथ चले गए।

=>
=>
loading...