NationalTop News

आम खाने से कैसे पैदा होते हैं बच्चे, नगर निगम ने संभाजी भिड़े से मांगा जवाब

दक्षिणपंथी नेता संभाजी भिड़े को अब यह साबित करना होगा कि उनके बाग का आम खाने से आखिर बच्चे कैसे पैदा होते हैं। आपको बता दे कि भीमा-कोरगांव हिंसा के बाद चर्चा में आए भिड़े ने कहा था कि उनके बगीचे के आम खाने के बाद कई दंपतियों को बेटा पैदा हुआ है।

एनएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि एक सामाजिक कार्यकर्ता ने भिड़े के दावे को झूठा बताते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क किया था।  इसके बाद इस बात ने इतनी गर्माहट पकड़ ली कि नासिक महानगरपालिका ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में एनएमसी ने भिड़े से पूछा है कि वह उन दंपतियों के नाम बताएं, जिन्हें उनके खेत के आम खाने के बाद बच्चे हुए हैं। उनसे अपने दावे को साबित करने को भी कहा गया है। 
भिड़े ने कहा था कि आम पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। अभी तक बिना बच्चों वाले 180 दंपतियों ने मुझसे फल लिया और उनमें से 150 को बच्चा हुआ। अगर कोई दंपति बेटा चाहता है तो उन्हें ये आम खाने के बाद बेटा होगा। बांझपन का सामना कर रहे लोगों के लिए यह आम फायदेमंद है।

=>
=>
loading...