IANS News

हमेशा से फैशन से प्यार रहा है : एले फैनिंग

लॉस एंजेलिस, 1 जुलाई (आईएएनएस)| अमेरिकी अभिनेत्री व फैशन मॉडल एले फैनिंग का कहना है कि उन्हें हमेशा से फैशन से प्यार रहा है और वह फैशनेबल कपड़ों की शौकीन रही हैं। वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, समाचार पत्र ‘सिडनी मॉर्निग हेराल्ड’ को दिए साक्षात्कार में 20 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें फैशन की दुनिया का हिस्सा बनने में बहुत मजा आता है।

उन्होंने कहा, मुझे हमेशा फैशन से और फैशनेबल कपड़ों से प्यार रहा है और इसमें मजा आता है।

हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें अभी भी अपने स्टाइल की तलाश है। अभिनेत्री ने कहा कि उनका कोई खास स्टाइल नहीं है और वह आमतौर पर ड्रेस के साथ प्रयोग करना पसंद करती है और ड्रेसिंग सेंस उनके मूड पर भी निर्भर करता है।

=>
=>
loading...