Business

JIO इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर पढ़कर आप खुशी से झूम उठेंगे

नई दिल्ली। अगर आप जियो का नेटवर्क इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर पढ़कर आप ख़ुशी से झूम उठेंगे। इंटरनेट स्पीड के मामले में जिओ ने अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों आइडिया, एयरटेल और वोडाफोन को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही इंटरनेट स्पीड के मामले में जिओ नंबर वन टेलीकॉम कंपनी बन गई है।

टेलीकॉम रेगूलेटरी ट्राई के माईस्पीड पोर्टल के अनुसार अप्रैल में जियो की डाउनलोड स्पीड 19 एमबीपीएस रही। वहीं एयरटेल का एवरेज डाउनलोड स्पीड 9.3 एमबीपीएस रहा। जियो की ये स्पीड एयरटेल की स्पीड से लगभग दोगुनी है। इसके अलावा वोडाफोन और आइडिया की डाउनलोड स्पीड क्रमश : 6.8 एमबीपीएस और 6.5 एमबीपीएस रही है।

वहीं इस अवधि में आइडिया की अपलोड स्पीड सबसे अधिक यानी 6.3 एमबीपीएस रही. वहीं वोडाफोन की अपलोड स्पीड 5.2 एमबीपीएस , जियो की 4.8 एमबीपीएस और एयरटेल की 3.8 एमबीपीएस रही।

आम यूजर के लिए डाउनलोड स्पीड ज्यादा मायने रखती है। यूजर के वीडियो देखना, ब्राउजिंग जैसे़ काम में डाउनलोड स्पीड ही मायने रखती है। पिछले कई महीने से रिलायंस जियो इस लिस्ट में नंबर वन है वहीं एयरटेल उसकी कड़ी प्रतिद्वंदी है और दूसरे नंबर पर काबिज है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH