IANS News

पोजेशनल फुटबाल आज भी प्रासंगिक : बार्सिलोना के पूर्व दिग्गज

मॉस्को, 5 जुलाई (आईएएनएस)| एफसी बार्सिलोना के पूर्व दिग्गज फारवर्ड खिलाड़ी लुइस गार्सिया का मानना है कि रूस में जारी फीफा विश्व कप से स्पेन के बाहर होने के बावजूद बाल पोजेशन पर आधारित फुटबाल समाप्त नहीं होगी।

हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि टीमों को प्लान बी की भी जरूरत है। प्री-क्वार्टर फाइनल में स्पेन की हार पर लुइस गार्सिया ने कहा, स्पेन के टूर्नामेंट में भाग लेने पर अधिक लिखने की आवश्यकता नहीं है।

समाचार जऐंसी एफे ने गार्सिया के हवाले से बताया, मार्च में हमने देखा की टीम नियंत्रण में थी, अर्जेंटीना ने जगह दी और हमारा प्रदर्शन शानदार रहा। यहां हमे ज्ञात हुआ कि नतीजे एक झांसा थे।

गार्सिया ने कहा, हमने आंख मूंदकर विश्वास कर लिया कि हम गेंद पर नियंत्रण रखकर जीत दर्ज करने में कामयाब होंगे लेकिन अन्य टीम भी खेलना जानती हैं। ईरान, मोरक्को और रूस मुश्किल टीमें हैं।

गार्सिया ने कोच फर्नाडो हिएरो पर कहा, हम जानते हैं कि हिएरो लंबे समय से टीम के साथ हैं और जब रेफरी की सीटी बजती है तब आप विवादों को पीछे छोड़ देते हैं।

=>
=>
loading...