IANS News

कोलंबिया से मिली जीत के बाद इंग्लैंड का आत्मविश्वास ऊंचा : स्टोन्स

समारा (रूस), 6 जुलाई (आईएएनएस)| रूस में जारी फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में हिस्सा ले रही इंग्लैंड के डिफेंडर जॉन स्टोन्स ने कहा है कि कोलंबिया के खिलाफ मिली जीत से उनके टीम साथियों को क्वार्टर फाइनल से पहले काफी आत्मविश्वास मिला है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड को क्वार्टर फाइनल में शनिवार को स्वीडन के खिलाफ मुकाबले में उतरना है।

स्टोन्स ने कहा, यह कड़ी मेहनत का परिणाम है। हमें पता है कि हमने ट्रेनिंग के दौरान भी काफी मेहनत की और खुद को इन परिस्थितियों के लिए तैयार किया।

उन्होंने कहा, हम सब जानते हैं कि पेनाल्टी शूटआउट कितनी मुश्किल होती है लेकिन एक विजेता के रूप में खुद को पाना हमारे लिए संतुष्टि जैसी है।

कोलंबिया ने मैच के दौरान रेफरी के फैसले को लेकर शिकायत की है और कुछ प्रशसंकों ने तो मैच को दोबारा कराने के लिए आनलाइन याचिका शुरू की है। लेकिन स्टोन्स का कहना है कि वह इसके खिलाफ है।

डिफेंडर ने कहा, अपना दिमाग ठंडा रखने के लिए इंग्लैंड ने एक अच्छे चरित्र को प्रदर्शित किया। हम अपनी योजना में बंधे रहे और फुटबाल खेलना जारी रखा। इस तरह के गुण टीम के लिए अच्छे संकेत हैं।

=>
=>
loading...