IANS News

इंग्लैंड के पास फाइनल खेलने का स्वर्णिम मौका : जेरार्ड

समारा (रूस), 7 जुलाई (आईएएनएस)| इंग्लैंड के पूर्व कप्तान स्टीवन जेरार्ड ने स्वीडन के खिलाफ होने वाले फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में से पहले माना कि उनकी राष्ट्रीय टीम को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने का इससे अच्छा मौका मिलेगा। लिवरपूल के पूर्व दिग्गज मिडफील्डर और कप्तान जेरार्ड फिलहाल स्कॉटलैंड के फुटबाल क्लब रेंजर्स के कोच है।

‘ईएसपीएन’ ने जेरार्ड के हवाले से बातया, मैं उत्साहित हूं और मुझे विश्वास है कि इंग्लैंड की टीम नतीजे दे सकती है। पिछले मैच (कोलंबिया के खिलाफ) में जिस प्रकार की मानसिकता टीम ने दिखाई वह काबिले तारीफ है।

जेरार्ड ने कहा, टीम ने पूरे देश के अंदर उम्मीद जगा दी है और उन पर दबाव बनना भी शुरू हो गया है, ऐसे में उन्हें संयम बरतने की जरूरत है। मुझे नहीं लगता कि हमारे देश को फाइनल में पहुंचने का इससे अच्छा मौका मिलेगा।

इंग्लैंड शनिवार को क्वार्टर फाइनल में स्वीडन से भिड़ेगी।

=>
=>
loading...