IANS News

वाइनस्टाइन नए आरोपों से दोषमुक्त, जमानत बरकरार रखने का आदेश

न्यूयॉर्क, 10 जुलाई (आईएएनएस)| हॉलीवुड के फिल्म निर्माता हार्वे वाइनस्टाइन को यौन उत्पीड़न के नए आपराधिक मामले में दोषी नहीं ठहराने के बाद जज ने उनकी जमानत बरकरार रखने का आदेश दिया है। उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली तीसरी महिला के आरोपों से भी वह दोषमुक्त करार दिए गए हैं।

काले रंग का सूट पहने और हथकड़ियों में बंधे वाइनस्टाइन सोमवार को मैनहैट्टन की अदालत पहुंचे। वह मई महीने से 10 लाख डॉलर की जमानत पर बाहर हैं।

‘लाटाइम्स डॉट कॉम’ की खबर के मुताबिक, अभियोजक पक्ष ने हालांकि अदालत में कहा कि वाइनस्टाइन को नजरबंद रखा जाना चाहिए क्योंकि यदि वह दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें संभवत: उम्रकैद की सजा का सामना करना पड़ेगा। हालांकि न्यायाधीश जेम्स बुर्के ने उनके आग्रह को खारिज कर दिया।

वाइनस्टाइन को सबसे पहले 2013 में एक होटल के कमरे में दो बार एक महिला से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था। इसके साथ ही एक स्ट्रलिग अभिनेत्री ने वाइनस्टाइन पर 2004 में उनके कार्यालय में ओरल सेक्स के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। इन आरोपों के लिए उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया।

=>
=>
loading...