IANS News

हिमाचल में भारी बारिश के आसार

शिमला, 10 जुलाई (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश में अगले तीन से चार दिनों में भारी बारिश हो सकती है इसलिए प्रशासन ने मंगलवार को स्थानीय लोगों व पर्यटकों से ऊंचाई वाले इलाकों से दूरी बनाने की सलाह दी। एक सरकारी अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि कुल्लू, शिमला, सिरमौर, चंबा, लाहौल व स्पीति और किन्नौर जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी है क्योंकि अगले 24 घंटों में इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना अधिक है।

उन्होंने कहा कि मनाली से 52 किमी दूर रोहतांग पास जाने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भी मौसम की स्थिति पर निगाह बनाए रखने की सलाह दी गई है जहां बर्फबारी के साथ बारिश की संभावना है।

उन्होंने कहा,यहां तक कि स्थानीय लोगों को भी कुल्लू जिले में नदियों के नजदीक नहीं जाने की सलाह दी गई है।

शिमला में मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, बुधवार से राज्य के कुछ स्थानों पर आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है।

=>
=>
loading...