IANS News

सीबीआई तिहाड़ कैदियों पर हमले की जांच करेगी

नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली उच्च न्यायालय से मंगलवार को कहा कि वह तिहाड़ जेल में कैद कई कैदियों पर कथित तौर पर हुए हमले की जांच करेगी। सीबीआई के वकील राजदीप बेहुरा ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति गीता मित्तल व न्यायमूर्ति सी.हरिशंकर की खंडपीठ से कहा कि एजेंसी ने कार्रवाई रपट सौंपने के लिए मोहलत मांगी है।

अदालत ने उन्हें विस्तृत रपट दाखिल करने के लिए और समय दिया और मामले की अगली सुनवाई 24 अगस्त को तय कर दी।

अदालत का यह निर्देश वकीय चिन्मय कनौजिया द्वारा दाखिल की गई एक याचिका पर सुनवाई के दौरान आया है।

चिन्मय ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि उनके मुवक्किल व संदिग्ध आतंकी सैयद शाहिद यूसुफ सुरक्षा कर्मियों के साथ हुई हाथापाई में घायल हो गए हैं।

संदिग्ध आतंकी सैयद शाहिद यूसुफ हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन का बेटा है।

जेल के हाई-रिस्क सेल में रखे गए 18 कैदियों को 21 नवंबर, 2017 को तब पीटा गया था, जब उन्होंने तकिए की खोली जब्त किए जाने का विरोध किया था। यह बात दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित एक प्रारंभिक जांच में सामने आई है।

सुरक्षा बलों द्वारा पीटे जाने से तीन कैदियों की हड्डियां टूट गई थीं। इन सुरक्षा कर्मियों मे तमिलनाडु विशेष पुलिस व त्वरित प्रतिक्रिया दल के कर्मी शामिल थे।

अदालत ने जेल अधिकारियों को पीटे गए कैदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

=>
=>
loading...