IANS News

इस सेमीफाइनल मैच में कुछ भी संभव है : क्रोएशिया कोच

मॉस्को, 11 जुलाई (आईएएनएस)| क्रोएशिया के मुख्य कोच ज्लातको डालिक ने कहा कि वह अपने टीम के खिलाड़ियों से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले फीफा विश्व कप सेमीफाइनल मैच का आनंद लेने का आग्रह करेंगे। डालिक ने कहा कि वह यह समझते हैं कि इस सेमीफाइनल मैच में कुछ भी हो सकता है।

इंग्लैंड और क्रोएशिया का सामना बुधवार रात को मॉस्को के लुज्निकी स्टेडियम में होगा।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, डालिक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि क्रोएशिया टीम को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह अपने इतिहास के तहत केवल दूसरी बार विश्व कप सेमीफाइनल में है।

डालिक ने कहा कि उनकी टीम सेमीफाइनल में प्रवेश के काबिल थी और उन्होंने क्रोएशियाई टीम में शामिल खिलाड़ियों को फ्रांस में साल 1998 में हुए विश्व कप में कांस्य पदक जीतने वाली क्रोएशियाई टीम के बराबर रखने की कोशिश की है।

घुटने की समस्या से जूझ रहे डिफेंडर सिमे वर्साल्जको की स्थिति के बारे में कोच डालिक ने कहा कि वह बुधवार के मैच में अनुपस्थित रह सकते हैं।

=>
=>
loading...