IANS News

ट्रंप ने पुतिन के साथ सम्मेलन से पहले फिनलैंड के राष्ट्रपति से की मुलाकात

हेलसिंकी, 16 जुलाई (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को यहां नाश्ते पर फिनलैंड के समकक्ष साउली नीनिस्टो से मुलाकात की। यह मुलाकात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनके पहले आधिकारिक शिखर सम्मेलन से कुछ घंटों पहले हुई।

समाचार एजेंसी एफे की खबर के मुताबिक, ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और अमेरिकरा के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यहां पहुंचे।

उन्होंने शिखर सम्मेलन की मेजबानी के रूप में नीनिस्टो की मेहमाननवाजी का धन्यवाद दिया और नाटों में उनकी भूमिका की सराहना की।

ट्रंप ने कहा, कुछ दिन पहले हमारे बीच एक अच्छी बैठक हुई थी, आपमें से कुछ लोग यहां थे, यह एक सफल बैठक रही थी। नाटो कभी एक साथ नहीं रहा। लोग अब भुगतान के लिए सहमत हुए हैं। वे अधिक तेजी से भुगतान कर रहे हैं। और यह शायद आज से पहले कभी इतना अधिक मजबूत नहीं था।

उन्होंने पिछले सप्ताह ब्रसेल्स में हुए नाटो शिखर सम्मेलन को शुरुआत में जटिल कहा था लेकिन बाद में उन्हें वह पसंद आ गया था।

पुतिन के साथ उनके शिखर सम्मेलन के बारे में पूछने पर उन्होंने एक संवाददाता को बताया, हम सब ठीक होंगे, धन्यवाद।

=>
=>
loading...